अजमेर। गुरूवार को तोपदडा स्थित राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना के तहत एसपीसी केडेट्स को स्कूल प्रधानाचार्य आनन्द कुमार शर्मा द्वारा शिक्षा का अधिकार विषय पर सारगर्मित व्याख्यान दिया गया। वही ड्रिल इंस्ट्रक्टर संदीप कुमार ने इस विषय पर जो कानून बना है उसकी बारीकियंा केडेट्स को समझाई। छात्रों को बताया गया कि 14 वर्ष तक के बालकेां को उनकी आयु के अनुसार कक्षा में प्रवेश लेने का कानूनी अधिकार है। इसी प्रकार विद्यालय में उचित कक्षा कक्ष पेयजल आदि का अधिकार भी बालकों को दिया गया है। इस अवसर पर सीपीओ अजीत सिंह, एसीपीओ सुनील चतुर्वेदी व ड्रिल इंस्ट्रक्टर संदीप कुमार भी उपस्थित थे। संदीप कुमार द्वारा केडेटस को महत्वपूर्ण टेलीफोन नमबर की जानकारी भी दी गई।