अजमेर। राज्य विधानसभा चुनावो को लेकर भले ही आचार संहिता लग गई हो लेकिन सरकार के जिम्मेदार नुमाईन्दो को भी इस बात का ध्यान नहीं है कि आचार सहिंता क्या होती है और इसके तोडने के क्या नतीजे होते है। गुरूवार को राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल केसावत ने भी आचार संहिता को तार-तार कर दिया। पहले सार्वजनिक स्थान पर अपना स्वागत करवाया, अपनी निजी गाडी पर लाल बत्ती लगा कर सफर कर रहे है। इतना ही नही उन्होने सार्वजनिक रूप से पीडित का ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया की मामले की निष्पक्ष जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मामला पुष्कर स्थित रेल्वे स्टेशन के पास कि बेशकिमती जमीन से जुडा हुआ है। आचार सहिंता के अनुसार कोई भी सरकारी नुमाइंदा ना तो आश्वासन दे सकता है और ना ही इसकी घोषणा कर सकता है। बहरहाल तहसीलदार महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा की वीडियों क्लिपींग अग्रीम कार्यवाही के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर वैभव गालरिया को भेजी जाएगी।
1 thought on “पुष्कर में आचार संहिता का उलंघन”
Comments are closed.
जाच क नतिजा चुनावो से पह् ले आ जाएगा क्या तह्सिल् दार साह्ब —–