ब्यावर (हेमंत साहू)। युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे के उद्देश्य से चुनाव आयोग की ओर से अनेक जन जागृति के प्रयास किये जा रहे है। मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किए जा रहे सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन ( स्वीप ) कार्यक्रम प्रजातांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूती करने की दिशा में सराहनीय कदम साबित हो रहा है। उपखण्ड प्रशासन की ओर से संचालित विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत इस तरह के विचारों के माध्यम से इन दिनों ब्यावर कला मण्डल के निर्देशक संजय सिंह गहलोत एवं कलाकारों की टीम शहर के विद्यालयों एवं मुख्य स्थानों पर काव्य गान के साथ नाट्य रुचिका की प्रस्तुति देते हुए मतदान के प्रति जागरुकता बढा रहे है। कलाकारो की ओर से आमजन को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव संबंधी प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुनाव आयोग एवं चुनाव विभाग के दिशा-निर्देशों को अमली-जामा पहनाने के लिए ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीओ भगवती प्रसाद, सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं पुलिस उपायुक्त गोपी सिंह शेखावत भी स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

आओ हम सब जाग्रति लाये,…मतदान करना है सबको समझाए। ..