मतदान बढ़ाने के लिए गंभीरता से काम करें-गालरिया

vaibhav galariya 3अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को गम्भीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को आगामी एक महीने की कार्ययोजना बनाकर चुनाव के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। महाविद्यालयों को आसपास की कॉलोनियों को गोद लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करने का कहा गया।
श्री गालरिया मंगलवार को सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी एक दिसम्बर को होने वाले मतदान से पहले हमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए जी जान से जुट जाना है। अब तक जिले में स्वीप के तहत बहुत अच्छा काम हुआ है। हमें यह गति बरकरार रख इसे और ऊंचाई तक ले जाना है। मतदान के प्रति सकारात्मक माहौल बनाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कॉलेज शिक्षा विभाग तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जो विद्यार्थी अब तक मतदाता सूची से नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें प्रेरित करें। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय अपने आसपास की कॉलोनियों को गोद लेकर मतदान जागरूकता से जुड़े आयोजन करें तथा यह प्रयास करें कि उनके द्वारा चयनित कॉलोनी के सभी मतदाता एक दिसम्बर को मतदान केन्द्र पर जाकर अपना मत डालें। स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि निबन्ध, वाद-विवाद एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं को ब्लॉक, उपखण्ड व जिला स्तर पर आयोजित करें। विजेताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग समूह तथा स्वयंसेवी संगठनों को स्वीप से जोड़े तथा प्रयास करें कि वे मतदान जागरूकता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। श्रम विभाग को श्रमिकों के बीच जाकर मतदान जागरूकता से जुड़े आयोजन करने को कहा गया। बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे चुनाव महायज्ञ में अपनी सहभागिता निभाएं। बैंकों व डाक विभाग से पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया।
स्वीप कमेटी के अध्यक्ष श्री सी.आर. मीना ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, महाविद्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बैंकर्स, एन.सी.सी., स्काडट गाईड व अन्य विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्याें की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीप निर्वाचन विभाग का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें सभी विभाग पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग आगामी एक महीने की कार्ययोजना बनाकर स्वीप कार्यालय को प्रस्तुत करें। इस कार्य योजना के आधार पर ही मतदान दिवस की गतिविधियां संचालित की जाएगी।
स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन के जरिए स्वीप की अब तक की उपलब्धियों तथा आगामी कार्य योजना की जानकारी दी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने भी स्वीप से जुड़ी महत्वूपर्ण जानकारियां दी। बैठक में प्रशिक्षु आई.ए.एस. श्री ओम कसेरा, स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक सीमा शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी आबिद अली नकवी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!