शहीद प्रभुलाल की देह पंचतत्त्व में विलीन

43मदनगंज-किशनगढ। लद्दाख में तैनात सेना का जवान किशनगढ़ के ग्राम बरना के निकट बालापुरा निवासी की पार्थिव देह मंगलवार को सुबह पहुंची। जहां पहले से ही गांव व आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे। सेनिक प्रभुलाल जाट की देह तिरंगे में लिपटी हुई थी। शहिद जाट की देह का अंतिम संस्कार उसके ही खेत में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
इस मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी प्रभातीलाल जाट, पुलिस उप अधीक्षक नरेश चीता के अलावा विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी व जगजीतसिंह सहित जनप्रतिनिधियों के साथ ही भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सेना, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने शहिद जाट के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजली दी वही अजमेर से आई सेना की बटालियन ने गार्ड ऑफ आनर देकर अंतिम सलामी दी।
प्रभुलाल पुत्र बलपाराम जाट 17 वर्ष से सेना में डाईवर की नोकरी कर रहा था। बालापुरा गांव का एक मात्र यही सेना में गया। गत 19 अक्टूम्बर को लद्दाख टक लेकर पहाड़ी से गुजरते समय अचानक पहाड़ी की चट्टान खिसक गई और टक पर आ गिरी, जिससे शहिद जाट की मौके पर मौत हो गई। साथ चल रहे अन्य सेनिक वाहन के जवानों ने उसे सेना के अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शहिद सेनिक जाट के परिवार में वृद्ध माता-पिता, पत्नि प्रेमदेवी व दो लड़के मुकेश(13)व मोहित(10) है। दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे है।
हर आंख थी नम– परिवारजनों पर तो मानों दुख: का पहाड़ टूट पड़ा हो। मां अपने सपूत, पत्नि अपने हमसफर, बहन भाई की कलाई, बच्चे पालनहार पिता को पुकार रहे थे तो पिता बलपाराम शहीद हुए देश के लाल की करूणा कर पुकार रहा था। वही हर एक की आंखे नम शहीद की पार्थिव देह को देख रही थी।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!