अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह मे नजराने के दानपात्र को बुधवार को खोल कर उस में जमा राशि को गिना गया। दरगाह कमेटी के अनुसार नजराने की राशी 12 लाख रूपये प्राप्त हुई है। दरगाह कमेटी की और से हर माह दरगाह मे रखे नजराने के 14 दानपात्र में से नजराने की रकम निकाल कर गिनती की जाती है। यह पहली बार है जब दरगाह कमेटी ने इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करवाई है। दरगाह कमेटी को इस बार 12 लाख रूपये की रकम प्राप्त हुई है। नजराने की गिनती करते समय दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। वही दूसरी तरफ दरगाह के खादिम एसएफ हसन चिश्ती ने मांग की है की नजराने के सम्बन्ध में पारदर्शिता रखना जरुरी है।
