आश्वासन में निकल गये साल, नहीं सुधरी मुख्य सड़क

z2z2अरांई। अरांई तहसील मुख्यालय पर पावर हाउस चौराहे से रविन्द्र रंगमच तक क्षतिग्रस्त सडक विधायकों व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के साये में ही सिमटकर रह गयी। ग्रामीणों की हर बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की गई मांग पर सिवाय आश्वासन के कुछ नसीब नहीं कर पाई। हालत यह है आये दिन राहगीरों द्वारा भी ग्रामीणों को उपेक्षा का शिकार होना पड रहा है। साथ ही मार्ग पर पडे गड्डे आये दिन हादसों को न्यौता दे रहे है। सडक के पूरी तरह छलनी होने से छोटी बडी दुघर्टनाओं के दौर से गुजरना ग्रामीणों की दिनचर्या में शामिल होता जा रहा है। राजनैतिक व प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार उक्त मार्ग कई यातनाओं से भरा है।
सरकारी अभियान सिर्फ दिखावा साबित :– ग्रामीणों ने अपनी तरफ से प्रशासन गांवों के संग, जिला परिषद आपके द्वार, जनसुनवाई अधिनियम, पंचायत समिति की साधारण सभाओं, ग्राम पंचायत की बैठकों आदि में प्रशासन व उच्च जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोडी। बावजूद स्थिति जस की तस है। कुछ ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक नाथूराम सिनोदिया को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे है तो कुछ जनप्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर ही उदासीनता का ठीकरा फोड रहे है। बताया जाता है कि क्षेत्रीय विधायक नाथूराम सिनोदिया ने मार्ग के नवीनकरण कराने को लेकर आमसभाओं में अरंाई की जनता के समक्ष कई वादे भी किये थे। जो अधूरे ही रह गये। वर्तमान हालत में सडक पूरी तरह उधड चुकी है। उक्त सडक से अपनें आप में अरंाई क्षेत्र में हक्ये पांच साल के विकास के रथ का आयना साबित कर रही है। ऐसी स्थितियों व शिकायतों से गुजरने पर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अपनी ओर से कोई कार्यवाही की कलम नहीं चलाई। जिसके नतीजें जनता को आज भी परेशानियों के दौर से जर्जर मार्ग से गुजरना पड रहा है। उक्त मार्ग पर ही कस्बे का सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के कारण डिलेवरी के लिए आने वाली महिलाओं को भी प्रसव पीडा झेलनी पड रही है।
उम्मीदें बरकार :- १दिसम्बर को होने वाले चूनाव अरंाई क्षेत्र के मतदाताओं के लिए उम्मीदों से भरा है। देखना यह है जनता द्वारा चना गया विधायक ग्रामीणों के सपनों को साकर करने में कितनी कामयाबी हासिल करता है।

कालानाडा दो दिनों से अंधेरे में डूबा
समीपवर्ती कालानाडा फिडर में पोल गिरने से पूरे क्षेत्र में दो दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। विधुत सप्लाई बाधित होने से ग्रामीणों के क ई काम ठप हो गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालानाडा फिडर में एक विधुत पोल गिरने से कालानाडा, धोलपुरिया, पचीपला सहित कंई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। सप्लाई बाधित होने से क्षेत्र का जन जीवन प्रभावित हो गया है। रोजमर्रा के कामों के लिए भी ग्रामीणों को अन्य जगहों पर जाना पड रहा है। कालनाडा सरपंच लक्ष्मण जाट ने बताया कि डिस्काम के अधिकारियों को अवगत कराने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सप्लाई नहीं आने से धोलपूरिया निवासी रणजीत सिंह, वार्डपंच सावंरलाल जाट, रामलाल डूक्या, सहित आदि ग्रामीणों में रोष जताया। वहीं विधुत विभाग के अधिकारी सप्लाई जल्द शुरू करने की बात कह रहे है।
पूर्व विधायक ने किया दोरा
अरांई 23 अक्टूबर। पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी ने अरांई क्षेत्र का दोरा किया। उन्होने कटसूरा, अरांई, आंकोडिया, झीरोता, गोठियाना, बोराडा सहित एक दर्जन गावों का दोरा किया। दोरे में उन्होने ग्रामीणों को शतप्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। उन्होने ग्रामीणों से अभाव अभियोग सूने। उन्होने मतदाताओं को बताया कि मतदान करना उनका अधिकार है तथा बिना किसी दबाव के स्वतंत्र होकर मतदान करे। उन्होने मतदान बूथों का जाएजा लिया। उन्होने अरांई में बताया कि जागरूक मतदाता ही देश के विकास में योगदान देता है। दोरे में उनके साथ एडवोकेट भागीरथ चौधरी, रामस्वरूप राजपुरोहित, गजमल जाट, कल्याण जांगिड सहित कंई लोग सामिल थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!