वाजिद खान चीता की जमानत याचिका खारिज

VAJID KHANकेकड़ी। केकड़ी में देश विरोधी नारेबाजी कर उन्माद फैलाने के मामले में युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव वाजिद खान चीता द्वारा प्रस्तुत की गई जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया हैं। चीता की ओर से मंगलवार को जमानत याचिका दाखिल की गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए बुधवार को एसीजेएम प्रथम प्रेमलता सैनी ने उसे खारिज कर दिया हैं।
मामले में सीआईडी सीबी द्वारा सोमवार को ही चीता के खिलाफ चालान पेश किया गया था जिसमें राजद्रोह की धारा को हटा दिया गया था जिसके बाद मंगलवार को ही चीता की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई थी जिसके बुधवार को न्यायालय ने खारिज कर दी। गौरतलब हैं कि केकड़ी में पिछली 24 जुलाई को देश विरोधी नारेबाजी करते हुए रैली निकालने के मामले में चीता पिछले 3 माह से गिरफ्तार चल रहे हैं। चीता पर आरोप हैं कि 24 जुलाई को उन्होने केकड़ी में एक रैली निकाल कर देश विरोधी नारेबाजी की थी जिसके बाद शहर में साम्प्रदायिक तनाव हो गया था और तीन दिन तक केकड़ी बंद भी रहा था। इस घटना के बाद अगले ही दिन केकड़ी पुलिस ने चीता को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद से ही वह जैल में बंद हैं।
विरोध याचिका पर सुनवाई 26 को –
चीता के खिलाफ केकड़ी पुलिस ने राजद्रोह सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। बाद में जांच सीआईडीसीबी को सौंप दी गई थी,सीआईडी सीबी के जांच अधिकारी ने अपने अनुसंधान के दौरान चीता को राजद्रोह का दोषी नहीं माना और उस पर से राजद्रोह की धारा को हटा दिया गया। सीआईडी सीबी द्वारा कोर्ट में पेश किये गये चालान में चीता को राजद्रोह का दोषी नहीं माना गया हैं और चालान भी एक दिन पूर्व ही पेश कर दिया गया और इसकी सूचना परिवादी को भी नहीं दी गई जिस पर परिवादी महावीर सिंह भाटी ने मंगलवार को कोर्ट में विरोध याचिका दाखिल कर असंतोष जाहिर किया था। इस विरोध याचिका की सुनवाई के लिये भी न्यायालय द्वारा 26 अक्टूबर की तारीख दी गई हैं।

विद्युत विपत्र सुधार शिविर आज
विद्युत वितरण निगम केकड़ी स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर आज 24 अक्टूबर को दोपहर विद्युत विपत्र सुधार शिविर का आयोजन किया जायेगा। अधिशाषी अभियंता बी के खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में त्रूटि पूर्ण बिलो का सुधार किया जाएगा। शिविर में केकड़ी, सरवाड़, सावर क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।

भाजयुमो ने मनाई शेखावत की जयंती
23-10-13 - SHEKHAWAT JAYANTIभारत के पूर्व उपराष्ट्रपती एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत की जयंति बुधवार को कादेड़ा रोड़ पर स्थित भाजयुमो कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो शहर अध्यक्ष सत्यनारयण चौधरी, देहात अध्यक्ष मनोज कुमावत, जिलामंत्री महेश बोयत, शहर महामंत्री अर्जुनसिंह शक्तावत ने कहा कि राजस्थान मेें भाजपा का वटवृक्ष खड़ा करने में श्रद्धैय बाबा का सबसे बड़ा योगदान है, वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से दिवंगत शेखावत के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सभा के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर नवमतदाता जागरण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया और अधिक से अधिक मतदाताओं को जोडकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष सुरेश बैरवा, ओमप्रकाश कुमावत, रामराज धाकड़, द्वारका चौधरी, अजय धारणिय सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

स्मरण शक्ति प्रतियोगिता आयोजित
केकड़ी के अजमेर रोड़ पर स्थित राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को छात्राओं की स्मरण शक्ति परखने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान एक कक्ष में विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखी गई तथा छात्राओं को उन चीजों को देखकर याद रखना था तथा दूसरे कमरे में एक शीट दी गई जिसमें छात्राओं को जो वस्तुएं देखी उसमें कितनी याद रही उसमें लिखना था। इस के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था, छात्राओं ने उत्साहपूर्व इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा अपनी-अपनी योज्यता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया। साथ ही छात्राओं को मतदान संबंधी जानकारी भी खेल के माध्यम से दी गई व नाम मतदाता सूची में लिखवाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का संकल्प लिया साथ ही महिलाओं को भी मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। स्मरण शक्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डिम्पल, द्वितीय स्थान पर सोनिया चौधरी व तृतीय स्थान पर भावना सोनी एवं नीतू राजपुरोहित रही।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!