शातिर ठग गिरोह का शिकार हो गया एक परिवार

02ब्यावर (हेमंत साहू)। अपने शहर ही नहीं पूरे भारत वर्ष में शातिर ठगों का गिरोह लोगों को लाखो रुपए मिलने का सुनहरा ख्वाब दिखाकर शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक वाकिया की गिरफ्त में शहर का एक परिवार आ गया।
शहर के सेन्दडा रोड पृथ्वीराज कॉलोनी निवासी करीब 20 वर्षीय युवती पूजा ने बताया कि करीब चार दिन पूर्व पाकिस्तान के नम्बर से फोन आया। फोन में बताया कि वे एयरटेल कंपनी से बोल रहे हैं। आपके एयरटेल मोबाईल सिम क्रमांक पुरस्कार योजना में चुने गए हंै। आपके नाम 25 लाख रुपए की लॉटरी खुली है। उसने यह बात उसकी मां आशा को बताई। निर्धनता से जुंझ रही मां ने खुशी जाहिर करते बेटी के साथ भविष्य के सपने पूरे होने की योजना बनाई।
01अगले दिन फिर एक अन्य भारत के मोबाइल नंबर से पूजा के मोबाइल पर कॉल आया। आने वाले कॉलर ने अपना नाम राजेश बताते हुए पच्चीस लाख रुपए की लॉटरी खुलने की लच्छेदार बातो में फं सा कर एक अन्य पाकिस्तान के फोन नम्बर पर कॉल करने को कहा। वह ठग की बातों में फंस गई तथा उसने अपनी मां के साथ मिल कर कॉल किया। कॉल करनेपर सरदार सुरेन्द्रसिंह नामक व्यक्ति ने उससे बात करते हुए 25 लाख रुपए ईनाम की राशि पाने के लिए अरविन्दसिंह नाम के भारतीय स्टेट बैंक के खाते मे तुरन्त 18 हजार 200 रुपए जमा कराने को कहा। इस दौरान शातिर निरन्तर पूजा के बैंक में राशि जमा कराने को लेकर मोबाइल पर संपर्क में रहे। राशि जमा होने के कुछ देर बाद एक और कॉल आया तथा कहा कि आपकी ईनाम की राशि 25 लाख रुपए का चेक बन गया है।
03आप जल्दी अभी कुछ देर में ही एक अन्य प्रभात कुमार के एचडीएफसी बैंक खाते में 45 हजार रुपए जमा कराने को कहा। मां व बेटी ने शातिरों से ईनाम पाने की बात से आश्वस्त हो अपने गहने गिरवी रख ठगों के बताए अनुसार पैतालीस हजार रुपए प्रभात कुमार के खाते में जमा करा दिए। ये दोनो राशि अलग- अलग बैंक खातो में 9 अक्टूबर को जाम कराई गई। ठगो ने सरलता से राशि जमा होने के बाद अगले दिन फिर फोन कर बात कर 75000 रुपए की राशि सरकारी टेक्स के नाम पर जमा कराने की बात कही। लगातार एक ही दिन में ठगो के बताए अनुसार तरेसठ हजार दो सौ रुपए की राशि खाते में जमा कराने के बाद ठगों की बात पर शक होने लगा। शुक्रवार को सुबह अपने साथ घटित हुई हजारो रुपए की ठगी की घटना को बताया।

error: Content is protected !!