लाखन कोटडी ईलाके में सुने मकान से चोरी

choriअजमेर। गंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात अज्ञात चोरो ने एक सुने पड़े मकान सें हजारो की नगदी सहीत महेंगे सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। मकान मालिक ने गंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवा कर कार्यवाही की मांग की है। मकान मालिक वीरेंद्र मेहता ने बताया की वे पुरे परिवार सहीत पिछले चार दिनों से जयपुर गये हुए थे। गुरूवार को जब घर आये तो चोरी का पता चला। चोरी गये सामान में दो कैमरे ,तीन डायमंड के सेट ,सात चांदी के सिक्के, एक मोबाइल और करीब तीस हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली गई। मेहता ने बताया की पास में मंदीर पर नसेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है।

error: Content is protected !!