अजमेर। कोटडा इलाके में खडी एक लावारिस कार में लाश होने की सुचना ने गुरूवार को क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस की खासी मशक्कत करवा दी। तहकीकात हुई तो बात खोदा पहाड़ निकला चूहा वाली सामने आई।
क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस को सुचना मिली की कोटडा के पसंद नगर इलाके में एक लावारिस कार खड़ी है। महाराष्ट्र नम्बर की इस कार से भयंकर बदबू आने और लाश होने की संभावना की सुचना से सकते में आये थानाधिकारी नेम सिंह बिना समय गवांए मय जाप्ता मौके पर पहुंच गये। तहकीकात की गई तो पता चला की कार नारायण गौड़ की है। जिस ने कार खराब होने के बाद यहां खडी कर दी थी। बदबू के सम्बन्ध में पुलिस ने तहकिकात कर बताया की बदबू पास ही एक जानवर का शव पड़ा था जिसकी बदबू ने शक पैदा कर दिया।