अजमेर। राजस्थान परिवहन निगम कार्यालय के बन्द होने के बाद बुधवार शाम छत का कुछ हिस्सा गिर गया। इसका पता तब चला जब सुबह 7 बजे सफाई कर्मचारी कार्यालय खोलने आया। मुख्य प्रबंधक तेजकरण टांक ने बताया की छत का कुछ हिस्सा गिर गया जिससे टेबल और कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा बुधवार को कार्यालय बन्द होने के बाद हुआ। गौरतलब है कि कार्यालय बंद होने से किसी तरह की कोई जनहानि नही हुुई है।