पुष्कर मेले की तैयारीयों से बढने लगी रौनक

mela tayariअजमेर। पुष्कर के सुने रेतीले धोरे अब आबाद होने लगे है अब प्रशासन पुरी तरह से हरकत में आ गया है। जहंा एक ओर सरोवर टूरिस्ट बंगलो मे कलेक्टर वैभव गालरीया ने सभी संबंधित विभागो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही दूसरी ओर धरातल पर भी अब मेले की तैयारीयां नजर आने लगी है। इतना ही नही पुष्कर मेले के बजट के लिए भी राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मांगी गई है। गौरतलब है कि बुधवार को स्वामी न्यूज ने मेला क्षेत्र और सरोवर क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओ पर प्रशासन का ध्यान दिलाया था। इस पर गुरूवार को दो जेसीबी मशीनो को धोरो मंे झाडियां काटने के लिए लगाया गया। पशुओ के पेयजल के लिए खेलीयो को भरा गया साथ ही मेला क्षेत्र और कस्बे में सफाई व्यवस्था भी अब दुरूस्त नजर आने लगी है। जिला कलेक्टर वैभव गालरीया ने सभी विभागो को निर्देश दिए कि मेले में व्यवस्थाओ को लेकर कोई कोताही नही बरते। बैठक में मुख्य रूप से पार्किग और ट्रेफिक व्यवस्था पर चर्चा की गई। ट्रेफिक डीप्टी राजेन्द्र सिंह राव, सीओ ग्रामीण प्रीति चैधरी और महिपाल चैधरी ने कलेक्टर वैभव गालरीया और जिला पुलिस कप्तान गौरव श्रीवास्तव के सामने ट्रेफिक का रोड मैप रखा। एसपी गौरव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए की किसी भी सुरत में मेले के दौरान भगदड की स्थिती उत्पन्न नही होनी चाहिए। साथ ही निजी पार्किंग स्थलों को बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी बैठक में पुष्कर मेले से जुडे अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी राष्ट्रदीप यादव, सुचना एंव जनसम्र्पक अधिकारी प्यारे मोहन त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका सीता वर्मा सहित सभी विभागो से जुडे अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर वैभव गालरिया ने बताया की इस बार श्रृद्धालुओ को रोडवेज की ओर से किराए में 30 प्रतिशत की छुट दी जाएगी। साथ ही आने वाले श्रृद्धालुओ को प्रशासन जगतपिता ब्रह्मा जी के इतिहास कि जानकारी भी सीडी के माध्यम से देगा। एसपी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मोहरम और चुनावो के चलते इस बार जापता कम ही मिला है फिर भी उच्चाधिकारीयो को मामले से अवगत कराया गया। श्रीवास्तव के अनुसार 1800 पुलिस के जवान और सादा वर्दी धारी पुलिस तैनात रहेगी। गौरतलब है कि पुष्कर मेला 10 नवम्बर से शुरू होकर 18 नवम्बर को समाप्त होगा।

error: Content is protected !!