सूरज कुण्ड मे बैशकिमती जमीन हथीयाने का मामला बाकोलिया पर

kamal bakoliyaअजमेर। विधानसभा चुनावो से पहले सामने आए जमीनी विवाद ने मैयर कमल बाकोलिया के लिए नई मुसीबते खडी कर दी है। लोहागल रोड अजमेर निवासी अशोक कुमार ने पुष्कर न्यायालय में इस्तगासा दायर कर मैयर कमल बाकोलिया सहित अन्य लोगो के खिलाफ जबरन जमीन हथीयाने और चोरी के आरोप लगाए थे। पुष्कर न्यायालय के आदेश पर पुष्कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सूरज कुण्ड के पास एक फार्म हाॅउस है जिसे लेकर अशोक कुमार ने मैयर कमल बाकोलिया पर आरोप लगाए है। पुष्कर पुलिस ने राजस्व विभाग से दस्तावेजो को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही पीडित के बयान भी दर्ज किए जा रहे है। गौरतलब है कि मैयर कमल बाकोलिया को अजमेर दक्षिण से कांगे्रस के प्रबल दावेदारो में गिना जा रहा है। ऐसे में इस मामले को उनके विरोधी हथियार बना सकते है। मामले की जानकारी देते हुए सीआई महिपाल चैधरी ने बताया।

error: Content is protected !!