अजमेर में स्वीप की गतिविधियां प्रेरणास्पद

निर्वाचन आयोग के दल ने देखी जिले में स्वीप की कार्यप्रणाली
सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी व कला जत्थे को सराहा
जिला निर्वाचन अधिकारी से भी ली जानकारी
2.sveep ajmer3.sveep ajmer4.sveep ajmer5.sveep ajmerअजमेर। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए गठित ”स्वीपÓÓ की गतिविधियां व कार्यप्रणाली देखने आए दल ने अजमेर जिले की कार्यप्रणाली को प्रेरणास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि अन्य जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी परम्परागत व आधुनिक सम्प्रेषण तरीकों से चलाए जा रहे इस अभियान से सीख लेनी चाहिए।
सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधयों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग का दल शुक्रवार को अजमेर पंहुचा। दल में चंडीगढ़ के सी.ई.ओ. श्री तिलकराज, जम्मू-कश्मीर के डी.ई.ओ. श्री शाहिद इकबाल चौधरी, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सी.ई.ओ. श्री रिछपाल सिंह, हरियाणा के अतिरिक्त सी.ई.ओ. री महेश्वर शर्मा एवं सिरसा हरियाणा के डी.एम. श्री जे. गणेशन शामिल थे। दल ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया से मुलाकात की।
दल में शामिल प्रतिनिधियों ने बताया कि अजमेर जिले में स्वीप के तहत बेहतरीन गतिविधियां संचालित की जा रही है। दल ने परम्परागत माध्यम के तौर पर कला जत्थों के माध्यम से संचालित गतिविधियों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोक माध्यम जनता से जुड़ाव का सबसे प्रभावशाली प्रयास है। इसी तरह सूचना केन्द्र में जारी स्वीप प्रदर्शनी की भी सराहना की। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने उन्हें जिले में अब तक किए गए कार्यक्रमों के बारे में बताया।
इससे पूर्व अजमेर आगमन पर स्वीप कमेटी के अध्यक्ष श्री सी.आर. मीना ने उनका स्वागत किया। श्री मीना के साथ दल ने नलू ग्राम पंचायत में चल रही कला जत्थे की प्रस्तुति देखी। कला जत्थे ने जिस तरह स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया, उससे दल के सदस्य काफी प्रभावित हुए। जिला साक्षरता अधिकारी आबिद अली नकवी भी साथ थे।
इसके बाद दल सूचना केन्द्र में चल रही स्वीप प्रदर्शनी देखने पहुंचा। यहां स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं सूचना व जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया। स्वीप अध्यक्ष श्री मीना व श्री त्रिपाठी ने दल को बताया कि स्वीप के तहत पूरे जिले में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं।
स्कूल व कॉलेजों में विशेष अभियान चला कर हजारों युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया है। रैलियों, वाद-विवाद, निबंध एवं दौड़ आदि सहित कला जत्था व अन्य तरीकों से नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। कई जगहों पर लोगों ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया है।
दल के साथ जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। दल का नलू में राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा पहना कर स्वागत किया गया।

मतदाता जागरूकता मेला आयोजित
अजमेर। जिले के नागरिकों को मतदाता सूची से जोडऩे तथा मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्वीप कमेटी द्वारा शुक्रवार को सेंट एन्सलम स्कूल में मतदाता जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्कूली विद्यार्थियों के अभिभावकों ने मतदान अवश्य करने की प्रतिज्ञा की।
सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) के अध्यक्ष श्री सी.आर. मीना ने बताया कि मेले में बड़ी संख्याओं में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने मेले की शुरूआत की तथा अभिभावकों को मतदान की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने मतदान जागरूकता से जुड़ी स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। मेले में मतदाता एवं मतदान जागरूकता से जुड़ी विभिन्न स्टॉल लगाई गई। इनमें पोस्टर व पेम्पलेट बांटे गए। अभिभावकों को मतदाता प्रतिज्ञा की बुकलेट छापी गई। अभिभावकों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!