मेयो कॉलेज लिंक रोड़ पर सड़क धंसी

sadak01अजमेर। आरयूआईडीपी द्वारा शहर में सीवरेज के लिए खोदी गई सडके कभी भी खड्डो में तबदील हो जाती है और इसके चलते कई बार बडी दुर्धटनाए भी हो जाती है। मेयो कॉलेज लिंक रोड पर शनिवार सुबह सडक के बीचो बीच अचानक गहरा खड्डा हो गया जिससे यकायक यातायात को रोकना पडा। पुलिस प्रशासन ने नम्बर पैट्रोल पम्प और मेयो काॅलेज के सामने से इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया। दोपहर बाद विभाग के कर्मचारीयो ने सडक खुदाई कर गड्डे को भरने का काम शुरू किया।

error: Content is protected !!