अजमेर। रविवार को मेयो कालेज के स्टोव खेल मैदान पर जिला पुलिस प्रशासन-11 और छात्रसंघ राजकीय महाविधालय-11 के बीच 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्हौत्रा ने बताया की पिछले मैत्री क्रिकेट मैच जो कि 8 सितम्बर का आयोजित किया गया था में पुलिस प्रशासन ने अपनी जीत दर्ज करार्इ थी। लेकिन आज के मैच में राजकिय महाविधायल ने जीत दर्ज कर बराबरी पर ला दिया। रविवार को जिला पुलिस अधिक्षक गौरव श्रीवास्तव ने टोस किया। जिसमें जीसीए कालेज टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए। जवाब में पुलिस प्रशासन की पुरी टीम 158 रन पर आलआउट हो गर्इ। पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी गौरव श्रीवास्तव ने धुआंधार बल्ल्ेाबाजी करते हुए 28 गेंदो में 48 रन बनाए। इसके लिए उन्हे मेन आफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। बेस्ट बैटसमेन मनोज कुमार, बेस्ट फिल्डर आकाश यादव, बैस्ट बालर अरूण रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से टीम में एएसपी तेजराज सिंह, आर्इपीस राजिव पचार, गौरव यादव, दरगाह सीर्इओ अनिल सिंह सहित कर्इ अधिकारी शामील थे। वही प्रतियोगिता संयोजक मोहित मल्होत्रा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष साजिद खान, सत्यालखन, गजेन्द्र सिह राठौड, रजियर सिह बैदी, रोहित, अरूण सहित कर्इ छात्र मौजूद थे।
