धनतेरस पर महालक्ष्मी यज्ञ एंव कनक धारा स्त्रोत पाठ

dhan terasअजमेर/ श्री राधाकिषन जी महाराज की सदप्रेरणा एंव सन्यास आश्रम के अधिषठाता स्वामी षिव ज्योतिषानन्द जी के पावन सानिध्य मे गत 4 वर्ष से नियमित चल रही प्रभात फेरी परिवार द्वारा गत वर्ष की भांती इस वर्ष भी धन्वन्तरी जयन्ती के उपलक्ष में अजमेर षहर की समृद्धि एंव आरोग्यता हेतु महालक्ष्मी यज्ञ एंव कनक धारा स्त्रोत सामूहिक पाठ दिनांक 01 नवम्बर 2013 षुक्रवार को प्रातः 06ः15 बजे महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रागण में नवनिर्मित महालक्ष्मी मंदिर में सन्यास आश्रम के आचार्य, वेदपाठी विद्यार्थियों के अतिरिक्त विद्यवान पंडित संतोष जी द्वारा जनकल्याण हेतु कनक धारा स्त्रोत एंव श्रीसूक्त के मंत्रो का सामूहिक जाप एंव महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। प्रभात फेरी परिवार के श्री रामरतन छापरवाल, लक्ष्मीनारायण हटूका, ब्रिजेष मिश्राा, उमेष गर्ग, ष्याम सुन्दर बंसल, अषोक अग्रवाल आदि सदस्यो को उपरोक्त अनुष्ठान की जिम्मेदारी सौपी गयी है। महाराजा अग्रसेन स्कूल के श्री गोपाल जी गोयल ने अधिक के अधिक वैष्णव भक्तो को अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की है।
-उमेष गर्ग,प्रवक्ता
8764051325

error: Content is protected !!