अजमेर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रदेशाध्यक्ष ऋषि बंसल की स्वीकृति से शहर जिलाध्यक्ष श्री सुभाष काबरां एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का अध्यक्ष पद पर श्री उमेश गर्ग को मनोनित कर अपने अनुभव एवं कार्यकुशलता से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन को गति एवं मजबूती देने के निर्देश दिये है।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री सतीश बंसल ने बताया कि उमेश गर्ग को युवा अध्यक्ष की नियुक्ति पर कालीचरण जी खण्डेलवाल, कैलाश हेड़ा, रामगोपाल विजयवर्गीय, सुनील दत्त जैन, सुभाष खण्डेलवाल, अनिल खण्डेलवाल, रामरतन छापरवाल, गोपाल गोयल, विमल गर्ग, जगदीश कांकांणी, लक्ष्मी नारायण हटुका, प्रवीण जैन, संदीप बोहरा, सुनिल सेठी, अमित खण्डेलवाल, विष्णु मंगल, सुनील गोयल व अखिल भारतीय वैश्य के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई एवं महासम्मेलन में कार्यकुशलता से कार्य के निर्देश दियें।
सतीश बंसल, महामंत्री, मो. 9414002423