अजमेर! संस्कृति द् स्कूल में 29 व 30 अक्टूबर 2013 को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अंकुर’ एवम् ‘दक्ष’ आयोजित किया जाएगा जिसमें क्रमषः कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा पाँचतथा कक्षा छह से बारह के विद्यार्थी भाग लेंगे । विद्यालय के प्राचार्य ले कर्नल एके त्यागी (रिटा) के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही वार्शिक प्रदर्षनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें चार्टस, मॉडल, हस्तकला, पेन्टिंग्स के द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा अन्य विशयों का प्रभावी प्रदर्षन किया जाएगा । प्रदर्षनी का समय दोपहर 2ः30 से सांय 5ः30 तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम 6ः00 बजे से प्रारम्भ होगा ।
-ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य