अजमेर। सोमवार को गांधी भवन चैराहे पर ईमानदारी दर ईमानदारी देखने को मिली। रामनगर महावीर कॉलोनी के रहने वाले गोपाल शर्मा केा चैराहे पर काले रंग की पाॅलेथिन मिली। जिसमें हलका वजन था मौके पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाहीयो को देख गोपाल ने थेली उन्हें संभला दी। जब यातायात पुलिस के जवानो ने थेली को खेालकर देखा तो उसमें नोटो की गड्डीयां देख उन्हें पता चल गया कि किसी व्यक्ति का यह थेला गिरा है। उन्होने तत्काल मीडिया कर्मीयेा को बुलाकर उनही के सामने नोटो की गिनती की कुल 5 हजार 7 सौ रूपये थेली में थे। जिन्हें सम्बंधीत मालिक के आने तक पुलिस ने अपने पास रखा है।
