अजमेर। प्रदेश में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भले ही निर्वाचन विभाग सख्त है बावजूद इसके सरकारी महकमो कि लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही है। निर्वाचन विभाग के स्पष्ट निर्देशो के बावजूद राजकीय जवाहर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में मंत्रियो के फोटो सोमवार को भी आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे है। जवाहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा और शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर सहित अजमेर की प्रभारी मंत्री बीना काक के फोटो इस बात के गवाह है कि शिक्षा विभाग आचार संहिता के निर्देशो का कितनी ईमानदारी से पालन कर रहा है। जनप्रतिनिधियांे और सरकारी योजनाओ के पोस्टर और बेनर आचार सहिंता के दौरान हटाये जाने के निर्देशो के बावजूद इन्हे क्यों नहीं हटाया गया इस बात का जवाब स्कूल में किसी के पास नहीं है। इस पुरे मामले में स्कूल के प्राचार्य भागीरथ भारद्वाज से भी स्कूल का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन वे अपने कक्ष में नहीं मिले।
