पति को 10 साल कैद के साथ 2 हजार रूपये जुर्माना

aaropi01अजमेर। 6 फरवरी 2010 को जिस घर में दुल्हन बनकर आई मात्र दो महीने दस दिन बाद ही उस घर से उसकी अर्थी उठ गई। यह वाक्या आदर्श नगर इलाके में घटा था। जहां रहने वाले यतेन्द्र दयाल की नवविवाहिता पत्नि जय दयाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त घर में सिर्फ जया की दादी सास मीरा दयाल मौजुद थी। वहीं चीरघर पहुॅची जया की मां ने मामले पर संदेह जाहिर करते हुए इसे खुदकुशी नही हत्या का शक जाहिर करते हुए पूरे परिवार को ही कटघरे मे ला खडा किया था। 19 अप्रैल को इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। लगभग तीन साल बाद आज इस मुकदमे का फेसला अपर जिला सत्र न्यायलय कोर्ट संख्या 4 के न्यायधिश चक्रवर्ती माहेचा ने आरोपी यतेन्द्र ा। न्यायलय ने यतेन्द्र को 4 अलग अलग धाराओ में दोषी करार देते हुए सजा का एलान दयाल को 10 साल कठोर कारावास और दो हजार के आर्थिक दंड से दंडित किय किया। अपर लोक अभियोजक अशरफ बुलंद ने फेंसले की जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!