अजमेर। दैनिक हिन्दू (सिन्धी) के मुख्य संपादक श्री किशन वर्यानी (77) का सोमवार दिनांक 28 अक्टूबर 2013 की सुबह साढे पांच बजे मुंबई में निधन हो गया है। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड गए। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में कर दिया गया है। किशन वर्यानी के निधन पर सिन्धी समाज एवं पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई।