मतदाता समझे मत की ताकत-सारस्वत

kekri samacharकेकड़ी। मतदाता मत की ताकत को समझ कर मतदान करें और अपने अधिकार के बारे में समझकर 1 दिसंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी भागीदारी निभाये और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ये उद्गार उपखण्ड अधिकारी केकड़ी राजेन्द्र सारस्वत ने सोमवार को पंचायत समिति सभाभवन में आयोजित साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत चुनावी साक्षरता की कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियों का वितरण किया जायेगा व मौके पर भी मतदाताओं की फोटो प्रमाणित कर मत का उपयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ओंकारेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस.एन.न्याती ने मतदाता जागरूकता की कार्यशाला में उपस्थित संभागियों को मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा ग्राम पंचायतों में किसी प्रकार मतदाता जागरूकता लाई जा सकती हैं इस बारे में भी विस्तृत रूप से समझाया। इस अवसर पर 62 लोक शिक्षा केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।

बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण आज
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रकिया संबंधी जानकारी के लिये आज प्रशिक्षण दिया जायेगा। रिटर्निंग अधिकारी केकड़ी राजेन्द्र सारस्वत ने बताया कि आज बूथ 1 से 32 तक के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रात: 10 से 12.30 बजे तक सरवाड़ तहसील में प्रशिक्षक महावीर प्रसाद जांगिड़ द्वारा,भाग 33 से 62 तक के बीएलओ को दोपहर 1 से 2.30 बजे तक तहसील सरवाड़ में,भाग संख्या 63 से 92 तक के बीएलओ को भी सरवाड़ तहसील में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक ओमप्रकाश पाराशर द्वारा,बूथ 93 से 125 तक के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रात: 10 से 12.30 बजे तक पंचायत समिति केकड़ी में प्रशिक्षक राजेन्द्र पाराशर द्वारा,भाग 126 से 160 तक के बीएलओ को दोपहर 1 से 2.30 बजे तक पंचायत समिति केकड़ी में,भाग संख्या 161 से 190 तक के बीएलओ को भी पंचायत समिति केकड़ी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक चन्द्रप्रकाश लढ्ढा द्वारा तथा बूथ 191 से 238 तक के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में प्रशिक्षक बृजराज शर्मा व उमेश त्यागी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!