हटाए अतिक्रमण एक घंटे बाद दुबारा से हुए काबिज

atikraman02अजमेर। दीपावली के त्यौहार पर जहां बाजारो में खरीददारी करने वाले ग्राहको की बेशुमार भीड़ रहती है, वही त्यौहार के अवसर पर दुकानदार भी नियमो को तोड कर कर्इ फिट आगे तक बाहर निकल आते है। जिससे व्यस्ततम बाजारेा में आवागमन अवरूद्व हो जाता है और लोगो का घंटो समय जाया हो जाता है। गत रविवार को छुÍी का दिन बाजारो में रेलमपेल के बीच स्वामी न्यूज के कैमरे ने अतिक्रमण क्यो और कैसे किया जा रहा है, इसकी हकिकत जानने का प्रयास किया तो धरातल पर जो सिथति सामने आर्इ उससे यह निष्र्कष निकाला गया कि दोष सिर्फ दुकानदार का ही नही है यातायात और जिला पुलिस का भी उतना ही दोष है। इसी की परिणीती रही की स्वामी न्यूज की खबर का असर हुआ और नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने पुलिस इमदाद लेकर शहर के व्यस्ततम बाजारो में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू की। आर्इये चलते है और देखते है अतिक्रमण किसका और किस तरह हटाया जा रहा है।
वहीं अतिक्रमण हटाने के 1 घंटे बाद स्वामी न्यूज के कैमरे ने वापस से उन बाजारो का जायजा लिया जिनसे अतिक्रमण हटाए गए थे। इसके बाद जो नजर आया उससे कहावत चरिर्ताथ हो गर्इ कि तु डाल डाल मैं पात पात।

error: Content is protected !!