मोहरर्म में जायरीनो का विश्राम स्थली पर होगा ठहराव

vishram01अजमेर। आगामी 5 या 6 नवंबर से शुरू होने जा रहे मोहरर्म के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारिया तेज कर दी है। ख्वाजा साहब की दरगाह होने कि वजह से यहां मोहरर्म के दौरान मिनी उर्स सा माहोल रहता है। मोहरर्म के दौरान लगभग 2 लाख जायरीन अजमेर आते है। ख्वाजा साहब में अकीदत रखने वाले जायरीन मोहरर्म के दौरान अजमेर में रहने को ख़ास महत्व देते है। मिनी उर्स के नाम से अपनी ख़ास पहचान रखने वाले मोहरर्म के लिए प्रशासनिक तैयारिया जोरो पर है। स्थानीय कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीन कि सुविधा के सभी इंतजाम किये जा रहे है। मंगलवार को पुलिस, प्रशासन और दरगाह कमेटी के अधिकारीयों ने कायड़ विश्राम स्थली का दौरा किया। प्रशासन ने दावा किया है कि मिनी उर्स के दौरान अजमेर आने वाले जायरीन को कायड़ विश्राम स्थली पर किसी भी तरह कि असुविèाा नहीं होने दी जायेगी। कायड़ विश्राम स्थली पर लगभग 7 सौ बसो की पार्किंग के साथ ही आवश्यक सभी सुविधओं को जुटाया जा रहा है।

error: Content is protected !!