अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के 7 आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेषनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेषन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि नियुक्त किये गये ट्रेनी में एक कर्मी को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, एक को सहायक प्रथम के पद पर तथा 5 को सहायक द्वितीय के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्रीमती पायल जैन पत्नी श्री गिरीष जैन को सहायक अभियंता (पवस) बिच्छीवाडा (डूँगरपुर) के कार्यालय में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सहायक प्रथम के पद पर श्री ताराचन्द पुत्र श्री मदनलाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर कार्यालय में लगाया गया है। सहायक द्वितीय के पद पर श्री अनवर हुसैन पुत्र श्री मोहम्द इस्ताक को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनू कार्यालय में, श्री देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री भवानी सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय में, श्री मुकेष कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर, श्री इकबाल खाँ पुत्र श्री गफूर खाँ को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर के कार्यालय में तथा श्री सुरज कलाउवा पुत्र श्री गौतमलाल कोे अधीक्षण अभियंता (पवस) बाँसवाडा के कार्यालय में लगाया गया है।
निगम के सचिव (प्रषासन) ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को रेमुनरेषन के रूप में प्रतिमाह 7900 रूपये, सहायक प्रथम को 6400 रूपये तथा सहायक द्वितीय को 5500 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।