ब्यावर। उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद ने मंगलवार सायं नगरपरिषद, पुलिस, यातायात, राजस्व तथा व्यापारिक ऐसोसिएशन पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठन प्रतिनिधियों की एक आवश्यक आहूत ककरके दीपावली पर्व मौके पर ब्यावर शहर में दीपावली पर्व पर सफाई व्यवस्था, पार्किंग, सुगम आवागमन व यातायात व्यवस्था , अस्थायी अतिक्रमण हटाने तथा चारपहिया हाथठेलों को नियत स्थलों परही खडे़ करने आदि के बारे में गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में कार्यवाहक आयुक्त ओ0पी0डीडवाल, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, ब्यावर सिटी सीआई भूपेन्द्रसिंह राठौड़, यातायात के अरविन्द कुमार, व्यापारिक ऐसोसिशन के प्रतिनिधि मुरली तिलोकानी, राम पंजाबी व रमेश यादव, नगरपरिषद के स्वास्थ्य अधिकारी विजयसिंह चौधरी व भंवरलाल जावा, अतिक्रमण शाखा प्रभारी रतनसिंह, राजस्व प्रभारी मालमसिंह , महेन्द्र शर्मा, माहेश्वरी महिला परिषद की पदाधिकारी सुमित्रा आदि ने भाग लेकर शहर हित मे महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में बताया गया कि चारपहिया हाथठेला वाले शहर की सुगम यातायात व्यवस्था में अवरोधक बने हुए हैं। इस बाबत् निर्णय हुआ कि हाथठेला नियत स्थानांे पर ही खड़े होंगे। पहले दिन 30 अक्टूबर को इन्हें समझाईश की जाएगी। फिर अतिक्रमण शाखा प्रभारी रतनसिंह मय अपनी परिषद टीम के शहरी ट्रेफिक , होमगार्ड व पुलिस विभाग के सामूहिक दल के साथ शहर में पूरी नज़र रखते कार्यवाही को अंज़ाम देंगे। इस कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की होगी ताकि संबंधित दोषी व्यक्ति के विरूद्ध तत्संबंधित आवश्यक कार्यवाही साक्ष्य के रूपें में उपलब्ध रहेसकें। हाथठेलावालेां के जो स्थान पूर्व में चिन्हित हैं उन स्थानों में – छावनी रोड़ पशु चिकित्सालय के बाहर, तहसील के पीछे ट्रांसपोर्ट रोड़, विजयनगर बस स्टेण्ड केपास ओपन थियेटर के पीछे, तेजा चौक सब्जी मण्डी, महाराणा प्रताप सर्किल केपास मेवाड़ीगेट, पार्श्वनाथ चिकित्सालय के सामने रोेड़ क्रोस पीएनटी की दीवार केसाथ, जाजोदिया पार्क के बाहर स्टेशनरोड का फुटपाथ व शहीद बाल-विहार पार्क वूलन प्रेस फैक्ट्री के सहारे वाला स्थान शामिल हैं।
आज की बैठक में हाथठेला वालों केलिए नये चिन्हित स्थानों की जानकारी आयुक्त नगरपरिषद के सुझाव पर एसडीओ के समक्ष चर्चा के उपरांत सहमति बनी है उनमें 14 नये स्थान – छावनी सदर थाना क्वाटर्स की दीवार के सहारे वाला स्थान, गाडोतियां लौहार बस्ती छावनी में खेतपालिया पार्क की दीवार के सहारे, अमृतकौर हॉस्पिटल रोड़ क्वाटरों के सामने, अमृतकौर हॉस्पिटल से छावनी को जाने वाली सड़क पर पशु चिकित्सालय के पास के सहारे-सहारे, भांभियान चौक बोहरा पार्क के पास, भांभियान मौहल्ला रामदेव मंदिर चौक, टॉडगढ़ रोड़ पानी की टंकी के गेट से पार्श्वनाथ अस्पताल तक के सड़क के दोनों तरफ, हाऊसिंग बोर्ड में छात्रावास की दीवार के सहारे-सहारे सडक के दोनों तरफ, टेलीफोन एक्सचेन्ज कॉलोनी टॉडगढ़ रोड, विजयनगर रोड़ तालाब की पाल के साथ स़ड़क के सहारे-सहारे , पशु अवरोध गृह की दीवार के साथ-साथ तथा पाण्डे निवास दीवार के साथ-साथ सेन्दडा रोड के सहारे का स्थल चिन्हित किये गए हैं।
पार्किंग स्थल
इसके अलावा बैठक में यह भी खुलासा किया गया कि पार्किंग हेतु जो स्थान चिन्हित किये गए हैं उनमें ए0के0हास्पिटल से छावनी को जानेवाली सडक पर पशु चिकित्सालय केपास सड़के के सहारे-सहारे, भांभियान चौक बोहरा पार्क के पास, टॉडगढ़ रोड़ टंकीके गेट से पार्श्वनाथ चिकित्सालय तक सडक के दोनांे तरफ, रेलवे पुलिस चौकी से बिदामदेवी बुरड़ धर्मशाला को जानेवाली सडक के दोनांे तरफ, विजयनगर रोड तालाबकी पाल केसाथ-साथ सड़क के सहारे-सहारे, पाण्डे निवास दीवार के साथ-साथ सेन्दड़ा रोड़ के सहारे-सहारे तथा चांगगेट के बाहर उदयपुर रोड़ पुराना बस स्टेण्ड पर ठेला/ पार्किंग स्थल हेतु स्थान चिन्हित किये गए हैं।
शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के बारे में एसडीओ ने बताया कि चांगगेट शहर का हार्ट -स्थल है उस सहित शहर के चारों गेटों से होते एकता सर्किल व मुख्य बाजारों में हाथठेला खडे नहीं रहेंगे। व्यापारीगण अपना सामान दुकानों के आगे सड़क पर नहीं रखें। अजमेरीेगेट से मेवाड़ीगेट तक मुख्यबाजार में सड़क पर बनी सफेद लाइनिंग के भीतर ही दो पहिया वाहन पार्क होंगे। चांगगेट से पालीबाजार से सूरजपोलगेट तक डिवाइडर पर ही पार्किग होगी। मुख्यबाजार की उक्त रोड़ कोईभी वाहन सफेद लाइनिंग को छोड़कर खड़ा पाया गया तो ऐसे वाहन जब्त की कार्यवाही पुलिस व ट्रेफिक विभाग करेगा। मुख्यबाजार में भारी वाहनों से सामान लदान की मनाही होगी , केवल प्रातः 6 से सायं ़ 8 बजे तक छूट दी जासकेगी।
एसडीओ ने बैठक दीपावली पर्व पर जनहित में विभिन्न सुचारू व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की। जनस्वास्थ्यअभियांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि मुख्य रोड़ में अवरोधक बने हुए कुछेक हैण्डपम्प तुरन्त हटवा दिये जाएं। एसडीओ द्वारा शहरी क्षेत्रा में चलरहे सफाई अभियान की समीक्षा की गई तथा नगर परिषद के संबंधित अधिकारियो व शाखा प्रभारियों को समुचित निर्देश देकर सफाई व्यवस्था सुधारने तथा कचरा का उठाव यथा समय कर शहर से बाहर अन्यत्रा डलवाने की जरूरत बताई। दीपावली पर्व पर गन्ना की बिक्री हेतु मिशन ग्राउण्ड व इस ग्राउण्ड की दीवारे के जुड़ते नाले के सहारे-सहारे का स्थान उचित बताया गया। दीपावली पर्व के मध्यनज़र टेªक्टर-ट्रोली, बजरी के डम्फर आदि वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।