
केकड़ी। केकड़ी थाना पुलिस ने छह माह पूर्व दादाबाड़ी में हुई चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी मंदिर में १६ अप्रेल २०१३ को अज्ञात चोरों ने दो दानपात्र, दो चांदी के छत्र व लाउडस्पीकर मशीन आदि चुरा लिए थे। मामले में चार आरोपी सद्दाम, मोबिन, मोहसिन व चन्दू पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके है लेकिन मुख्य अभियुक्त भट्टा बस्ती निवासी फिरोजखान पिछले छह माह से फरार चल रहा था। सर्किल इंस्पेक्टर जगमोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से इत्तला मिली कि फिरोज खान अपने घर पर आया हुआ है। एएसआई शंकरलाल चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा। अनुसंधान अधिकारी एएसआई शंकरलाल चौधरी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर चोरी गया माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम प्रेमलता सैनी के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंप दिया गया। मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी फिलहाल जमानत पर रिहा चल रहे है।
बिजली बंद रहेगी
दीपावली से पूर्व अजमेर रोड़ स्थित 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर विद्युत रख रखाव के चलते 30 अक्टूबर को केकड़ी क्षेत्र में अनेकों क्षेत्रों मेें प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता आर.एल. मीणा ने बताया कि विद्युत रख रखाव के चलते 30 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक केकड़ी सहित क्षेत्र के कई गांव जिसमें केकड़ी रिको एरिया, सावर, कादेड़ा, प्रान्हेड़ा, कृष्णगोपाल कालेड़ा समस्त क्षेत्र मेें बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
भाजपा ने की सदस्यता बहाल
भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति ने एक बैठक में निर्णय लेकर अनुशासनहीनता के आरोप मेंं पूर्व में पार्टी से निलम्बित किए गए केकड़ी के भाजपा के किसान नेता रामदेव माली की सदस्यता बहाल कर दी गई है वहीं केकड़ी क्षेत्र के शंकर लाल कुमावत, रामपाल नायक, रजनी चौधरी, बद्रीदेवी लोधा व बदाम देवी मेवाड़ा पर निलम्बन की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य रामेश्वर बम्बोरिया ने बताया कि इसकी जानकारी अनुशासन समिति के सदस्य सचिव श्रीकृष्ण पाटीदार ने भाजपा जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा को भेज दी है।
-पीयूष राठी