3 नवम्बर तक शहर की यातायात व्यवस्था मे बदलाव

ajmer01अजमेर। त्यौहार के मददे नजर बाजारो में होने वाली भीड को देखते हुए जिला यातायात पुलिस उपअधिक्षक राजेन्द्र सिंह राव ने यातायात व्यवस्था में तीन दिनो के लिए किए गए बदलाव की जानकारी देते हुए बताया की तीनो दिन शाम 5 से रात 12 तक मदार गेट, नला बाजार, नया बाजार, दरगाह बाजार, चुडी बाजार और कैंसरगंज मे सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
दीपावली के मद्देनजर अजमेर शहर के मुख्य बाजारो में रौनक परवान पर है। बाजारो में बढ़ती भीड़ के बीच आमजन भय मुक्त रहे इस के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है।
त्यौहार के इस मौसम में बाजारो में खरीददारी करने आने वालो को सुरक्षा कि भावना बनी रहे इस के लिए पुलिस द्वारा शहर को चार भागो में बाँट कर हर सेक्टर में 50 -50 पुलिसकर्मियो के दल से फैलेग मार्च करवाया जा रहा है। अपराधियो पर त्वरित कार्यवाही के लिए क्विक रिस्पोंस टीम को भी तैनात किया गया है। इसी के साथ मुख्य बाजारो में पुलिसकर्मियो कि तैनाती के साथ ही आपराधिक तत्वो पर नजर रखने के लिए सादा वर्दीधारी पुलिसकर्मियो को भी तैनात किया गया है। पुलिस के घुड़सवार दल भी बाजारो में लगातार गस्त कर रहे है।

error: Content is protected !!