राजपूताना मिशन का शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन

shatabdisamrohअजमेर। सेंट पॉल सीनियर सैकंडरी स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को राजपूताना मिशन की शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आगरा संभाग के आर्च बिशप अल्बर्ट डिसूजा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में भारत के विभिन्न क्षेत्रो मे कार्यरत आर्च बिशप, बिशप, पुरोहित और धर्म बहन सहित लोक धर्मी उपस्थित थे। फादर कोसमोस शेखावत ने बताया की किसी भी धर्मप्रांत का शताब्दी समारोह मनाना आवश्यक है क्योंकि ऐसा अवसर 100 साल में एक बार ही आता है। यह शताब्दी समारोह ना केवल हमारे इस धर्मप्रांत का है बल्कि एक विशाल मिशन क्षेत्र का है जो सन् 1980 में आगरा मिशन से अलग किया गया था। वर्तमान मे ंइसमें राजस्थान और पूर्व मालवा प्रदेश शामिल थे।
बिशप पायस थाॅमस डिसूजा ने अपने संबोधन मे कहा की पिछले 100 सालो की विषम परिस्थितियो में काफी परिर्वतन हुए है। जब हम अरावली पर्वत की तराई में यह समारोह मना रहे है। राजपूताना मिशन के स्तर को उंचा उठा रहे है। राजपूताना मिशन की कहानी हमे प्रेम और एकता के अटूट बंधन में बांधती है ताकि हम पूर्वगामीयो की बपौती को अधिक जोश और उत्साह के साथ आगे बढाते रहे।
इस अवसर पर शताब्दी समारोह में मसीही समाज की युवतियो और बालिकाओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गई।

error: Content is protected !!