अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल में 28 अक्टुबर से 02 नवम्बर तक भ्रष्टाचार जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के दौरान अजमेर मंडल पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पोर्च में भ्रष्टाचार उन्मूलन और जागरूकता पर नुक्कड नाटक मंचित किया गया। नाटक में रेलकर्मीयो ने अभिनय कर समाज और सरकारी विभागो मेे व्याप्त भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते हुए संदेश दिया की भ्रष्टाचारी कितना ही चतुर और चालाक क्यांे ना हो एक ना एक दिन कानून के शिकंजे में जरूर फंसता है। इस अवसर पर डीआरएम मनोज सेठ, एडीआरएम आरके मुंदडा सहित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का स्टाफ मैाजूद था।