अजमेर। पांच दिवसीय दीपोत्सव के पर्व पर रोशनी और आतिशबाजी को देखने सोमवार को भी शहर के लोग सुभाष उद्यान पहंुचे। नगर निगम की ओर से सुभाष उद्यान सहित निगम की इमारतो को रंगीन रोशनीयों से सजाया गया। जिसे देखने के लिए शहरवासी सुभाष उद्यान पहंुचे। साथ ही शहरवासीयो ने बारादरी और चोपाटी पर की गई आतीशबाजी का नजारा भी देखा। फव्वारे व चाईनीज लाईटो का डेकोरेशन शहरवासीयों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। बडी संख्या में सुभाष उद्यान पहंुचे पर्यटक और शहरवासीयो को निराशा हाथ लगी जब ठीक रात 10 बजे निगम के ठेकेदार ने सभी लाईटो केा बंद कर दिया। जबकि रोशनी के त्योहर पर दूसरे दिन गोवर्धन के मौके पर काफी संख्या में लोग सजावट देखने सुभाष उद्यान पहुंचे थे।
