केकडी। भाजपा की देहात भाजपा उपाध्यक्ष रिंकुँ कँवर राठौड 11 नवम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे
नाभांकन दाखिल करेगी।रिँकुं कँवर राठौड ने बताया की पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ को नजरअदांज कर केकडी से एक भजनजागरण कर चर्चित हुए व्यक्ति को टिकट दिया है। उन्होने बताया की केकडी सीट से एक एसे आदमी को टिकट दिया गया जिसने कभी भी किसी भी आम जनता की समस्या को नही उठाया जिसे आम जनता तो क्या भाजपा कार्यकर्ता तक नही जानते। -मनोज गुर्जर