अजमेर। जिला एंव सत्र न्यायालय परिसर को गुरूवार को जिला बार एसोसियेशन के द्वारा दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। जि़ला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ओर उपाध्यक्ष पृथ्वीराज भाटी ने बताया कि स्नेह मिलन में मुख्य अतिथी जिला जज उमेश शर्मा थे जिन्होनें कार्यक्रम मे शामिल सभी न्यायिक अधिकारीयों ओर अधिवक्ताओं को स्नेह ओर भाईचारे के पर्व दिपावली की शुभकामनायें दी ओर भविष्य मे भी प्रेम ओर सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर अधिवक्ता गोपीचन्द पंजाबी ओर अवधेश डेविड ने गीतो की प्रस्तुति दी। सभी अधिवक्ताओं ओर न्यायिक अधिकारीयों ने एक दूसरे का स्वागत कर दिवाली की शुभकामनायें दी। इस मौके पर बार एसोसियेशन के अधिवक्ता अजय त्रिपाठी, धर्मराज, वेदराज गहलोत, रंजन शर्मा सहित सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे
बुधवार शाम लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा दिवाली स्नेह मिलन हर्षोल्लास के साथ मनाय गया। सर्वप्रथम जिनेन्द्र देव का स्मरण करते हुये जैन सोशल गु्रप के कलाकारों ने खेल व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कियें। जिनमें टूथपिक विथ् स्ट्रा गेम, ब्लाइंड बाॅल कॅपल, म्यूजिकल हाउजी जैसे मनोरजंक गेम शामिल थे। ग्रुप के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि सबसे प्रमुख कार्यक्रम मतदाता शपथ विधि का रहा जिसमें ग्रुप के सभी सदस्यों को आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले विधान सभा चुनावों में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी। सोनी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हम इसका पूरा उपयोग करेगें, संविधान के नियमो की पालना करेगें। इस मौके पर सभी का स्वागत राजेश सोनी ने किया जबकि आभार विनोद गंगवाल ने व्यक्त किया।