विषेष पूरक परीक्षाऐं आगामी 11 व 12 नवम्बर को

bser logoअजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की वर्ष – 2013 की विषेष पूरक परीक्षाऐं आगामी 11 व 12 नवम्बर को आयोजित होगी। पूरे राज्य के लिये एक परीक्षा केन्द्र अजमेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोपदडा को बनाया गया है । उच्च माध्यमिक विषेष पूरक परीक्षा में 150 परीक्षार्थी और माध्यमिक परीक्षा में 15 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें।
बोर्ड के सचिव मिरजू राम शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा उन परीक्षार्थियों के लिये आयोजित की जाती है, जो मुख्य परीक्षा के प्राप्ताकों की सवीक्षा के उपरान्त पूरक परीक्षा के योग्य घोषित किये जाते है। बोर्ड द्वारा विषेष पूरक घोषित परीक्षार्थियों को डाक द्वारा भी सूचना दी गई है। यह परीक्षा दोपहर 1ः45 बजे से सायः 5.00 बजे तक के सत्र में आयोजित होगी। सभी पात्र परीक्षार्थियों को इस परीक्षा के लिये सूचित किया गया है कि नियमित परीक्षार्थी 450 रूपयें एवं नियमित स्वंयपाठी परीक्षार्थी 500 रूपयें का बैंक ड्राफ्ट जो सचिव माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, राज., अजमेर के नाम देय हो, अपने साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 11.00 बजे उपस्थित हो, यह परीक्षा केवल विषेष पूरक घोषित परीक्षार्थियों के लिये ही है। इस परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाईट www.rajduboard.nic.in पर उपलब्ध है।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!