केकड़ी। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि राजपूत समाज ने सदा से भाजपा को सींचा हैं और पार्टी की तन मन धन से सेवा की हैं,मगर पार्टी ने विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में राजपूत समाज को उपेक्षित रखा हैं जिससे समाज में विरोध हैं। शक्तावत केकड़ी में अजमेर रोड़ पर स्थित राजपूज छात्रावास में आयोजित राजपूत महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। शक्तावत ने कहा कि पार्टी द्वारा टिकट वितरण सही ढंग से नहीं किया गया हैं जिस पर उन्हे पुन: विचार करना चाहिए और सही प्रत्याशी का चयन कर चुनाव मैदान में उतारना चाहिए। इसके साथ ही बैठक को पूर्व उपप्रधान जगदीश लोधा ने भी संबोधित किया और कहा कि पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर टिकट देना चाहिए था मगर उन्होने मनमर्जी से टिकट दिया हैं जिसका कार्यकर्ताओं पर विपरित प्रभाव पड़ रहा हैं और उनका मनोबल टूट रहा हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दो दिनों तक यदि पार्टी द्वारा विचार विमर्श कर प्रत्याशी बदलने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया तो राजपूत समाज आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेगा।
जांगिड़ समाज का समारोह आयोजित
अखिल भारतीय जांगीड़ ब्रामö महासभा शाखा केकड़ी द्वारा विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक जनगणना स्मारिका का विमोचन,प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह व दीपावली स्नेह मिलन समारोह गुरूवार को यहां दण्ड के रास्ते पर स्थित महेश वाटिका में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भगवानराम फौजी जोधपुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जबकि अध्यक्षता जिला महासभा के अध्यक्ष बसंत कुमार गौपाल ने की।
इस अवसर पर समाज के 40 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर समाज के रमेश सोदड़,ललित जड़वाड़,उमाशंकर पाडलिया,गोपाल,श्रीमति सुशीला, भगवती प्रसाद, आशा जांगिड़, देवकी नंद नांगला सहित ब्यावर,अजमेर,पुष्कर,मसूदा,विजयनगर,किशनगढ़,नसीराबाद,फूलियांकलां,शाहपुरा,टोडारायसिंह,मालपुरा,श्रीनगर के शाखा अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों का भी सम्मान किया गया। समाज की स्मारिका का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया,जिसका सार केकड़ी शाखा उपाध्यक्ष नवल किशोर ने प्रस्तुत किया। इस स्मारिका में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के जांगिड़ समाज के समस्त परिवारों के बारे में जानकारी दी गई हैं।
-पीयूष राठी