अजमेर। प्रदेश में लगभग 15 लाख की आबादी का दावा करने वाले चीता मेहरात काठात समाज ने एक बार फिर कांग्रेस से मसुदा विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है। समाज ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं हुई तो मसूदा के साथ ही पुष्कर ब्यावर, अजमेर उत्तर, नसीराबाद, जैतारण व् भीम विधानसभा क्षेत्रो से समाज अपने उम्मीदवार उतारेगा।
चीता मेहरात काठात महासभा ने यह घोषणा शनिवार को अजमेर में महासभा के पदाधिकारियो कि बैठक के बाद की। महासभा ने आशंका व्यक्त की है कि हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस उनके हको पर कुठाराघात करने जा रही है। महासभा उम्मीदवारो की घोषणा, कांग्रेस की सूचि सामने आने के बाद करेगी।
दीपावली स्नेह मिलन समारेाह के साथ विभिन्न समाजो के लोग लगे हाथ विधानसभा चुनाव में अपने अपने समाज को प्रतिनिधित्व मिले इसकी जमीन भी तलाश रहे है। शनिवार को शिवकुंड में अजमेर जिला सैन समाज का दीवाली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। इस मौके पर स्नेह कम चुनावी मुद्दे ज्यादा छाये रहे समाज के संभाग प्रभारी हेमन्त सेन बताया की कांग्रेस और भाजपा नाई समाज को हल्के मे ना ले। लम्बे अरसे से राजनैतिक उपेक्षा झेल रहे इस समाज को अब ज्यादा कमजेार ना संमझा जाए। विधान सभा चुनाव में सैन समाज से भी ही दोनो ही पार्टीयां किसी प्रत्याशी को टिकट दे अन्यथा सैन समाज पूरे राजस्थान में राजनैतिक पार्टीयो के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजगढ भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज थे जबकि अध्यक्षता सुनिल गहलोत और उमराव सिंह ने की।
