कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भरेगा पुष्कर कार्तिक मेला

pushkar security01अजमेर। अंर्तराष्ट्रीय कार्तिक मेले में सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है इसका सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि पुष्कर में पिछले 15 दिनों में दूसरी बार ईआरटी दस्ते ने पुष्कर के महत्वपूर्ण स्थानो और बाजारो का जायजा लिया। शनिवार को ईआरटी टीम ने जगत पिता ब्रह्मामंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मंदिर परिसर का बारीकी से निरिक्षण किया। इसके बाद मुख्य बाजारो और सरोवर के आस-पास के स्थानो का भी मुआयना किया। इसी कड़ी में ईआरटी टीम ने ईज्राइलिओं के धर्म स्थल बैद-खबाद का भी जायजा लिया। दल ने मौंके कि भौगोलिक स्थितियों का अध्ययन कर किसी भी सम्भावित हमले का मुंह तोड़ जवाब देने का अभ्यास किया।
रविवार से शुरू होने जा रहे अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आने वाले श्रृद्धालुओ और विदेशियो की सुरक्षा में ढेड़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुष्कर मेले के मद्देनजर अजमेर पुलिस को कुछ निजी कम्पनियां भी सहयोग कर रही है।
पुलिस अधिक्षक गौरव श्रीवास्तव के अनुसार पुष्कर मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए ढेड़ हजार पुलिसकर्मीयो को तैनात किया गया है। पुलिसबल में अजमेर के साथ ही नागौर भीलवाड़ा और टोंक के अधिकारी और जवान भी शामिल होंगे। इसी के साथ आरएसी कि चार बटालियन भी मेले की सुरक्षा के लिए तैनात कि जा रही है जो रविवार से अपना मोर्चा लेगी। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर नजर रखने के लिए ऊंट सवार पुलिसकर्मी दिन भर गश्त करेंगे।
pushkar securityपुष्कर मेले के दौरान पुलिस इंतजामों पर संसाधनो कि कमी का असर नहीं हो इसी वजह से कुछ निजी कम्पनियां भी आगे आयी है। शनिवार केा पुलिस अधिक्षक गौरव श्रीवास्तव को एक निजी कम्पनी ने लाखो रूपये कि लागत के रिफलेक्ट जाकेट ,लाइट बेटन ,लाइफ सेविंग इक्यूपमेंट और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भेंट किये है। इस निजी कम्पनी के सहयोग से मेला क्षेत्र में दो बड़ी एलसीडी स्क्रीन भी लगाई जायेगी जिन पर पुरे दिन मेले कि रौनक के साथ ही आवश्यक सूचनाओं और जानकारियांे का प्रसारण किया जाएगा।

error: Content is protected !!