गल्र्स ट्रैकिंग एक्सपिडिशन में संस्कार और संस्कृति का पाठ

girls trackingअजमेर। आल इण्डिया गल्र्स ट्रैकिंग एक्सपिडिसन कैम्प के तीसरे दिन शनिवार को देशभर के विभिन्न राज्यों से पहुंची 250 केडेट्स ने बूढ़ा पुष्कर भ्रमण कर पुष्कर के विभिन्न धार्मिक स्थलो पर पूजा-अर्चना की। केडेट्स पुष्कर स्थित गुरुद्वारा, नए रंगजी मंदिर, पुष्कर सरोवर और जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन कर मुख्य बाजारो से होते हुए दोबारा गुरुद्वारे पहुंची। इनके साथ आये ट्रैक अधिकारी लेफ्टिनेट कर्नल वीबीएस बोहरा ने बताया कि जिन 250 केडेट्स का शनिवार को भ्रमण हो चूका है वे रविवार को अरावली श्रृंखला कि दुर्गम नाग पहाड़ी पर ट्रेकिंग करेगी जबकि दूसरा दल रविवार को भ्रमण करने के बाद ट्रेकिंग के लिए तैयार होगा।
girls tracking01इससे पूर्व नारेली स्थित हाडीरानी बटालियन आरएसी मे आयोजित आॅल इण्डिया गल्र्स टैªकिंग एक्सपीडिसंन कैम्प के दूसरे दिन शुक्रवार को कैडेटस को शारीरिक मजबूती के साथ शहर के वातावरण मे अभ्यस्त कराने के लिए 4 किलोमीटर लम्बा रूट मार्च और पीटी परेड कराई गई। उदयपुर गु्रप कमांडर और ट्रैक मैनेजर कर्नल मनोहर सिंह राठौड ने केैडेटस को अनुशासन में रहते हुए कैम्प के दौरान समयबद्ध कार्यक्रमो का अनुसरण करने का आव्हान किया। उन्होने आयोजक 2राज आर्टीलरी बैटरी यूनिट के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल रविन्द्र सिंह और टीम को शिविर में की गई सुचारू व्यवस्थाओ के लिए बधाई दी अैार कैडेटस को अपने अपने प्रदेश की संस्कृति का आदान प्रदान करके अच्छी शिक्षा और मधुर यादे संजोने का आव्हान किया ताकि शिविर की सार्थकता सिद्ध हो सके।

error: Content is protected !!