अजमेर षहर के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री षिवषंकर गोयल की 25वीं पुण्यतिथि पर 10 नवम्बर 2013 को दस बजे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के षिवषकंर गोयल स्मृ्ति कैंसर वार्ड प्रागंण में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि जवाहरलाल चिकित्सालय के प्रिंसिपल डॉ. पी. के. सारस्वत होंगें ।