अनीता भदेल ने कई क्षेत्रों में बैठकें ली व दौरा किया

अनिता भदेल
अनिता भदेल

अजमेर। दक्षिण विधायक व भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अनीता भदेल ने आज अनेक क्षेत्रों में बैठके ली और कई क्षेत्रों का दौरा किया। श्रीमती अनीता भदेल प्रातः 06 बजे केकडी स्थित कुल देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुँची वहीं सुबह 11 बजे राजगढ स्थित भैरवधाम पर पहुँच कर चम्पालालजी महाराज का आशीर्वाद लिया। दोपहर 12 बजे अजमेर पहुँचकर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यकर्ताओं की बैठक ली व आगामी चुनाव में कडी मेहनत के साथ कांग्रेस को हरा कर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत का परचम फहराने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की। दोपहर 01 बजे पृथ्वीराज नगर में दिपावली स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया। वहीं क्षेत्रवासीयों ने भदेल का भव्य स्वागत किया और आश्वस्त किया कि आगामी 01 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में पृथ्वीराज नगर से भारी संख्या में मतदान किया जायेगा। अलवरगेट स्थित कॉनवेन्ट स्कुल के पास गुरूद्वारे पर गुरूवाणी सुनी व बाबाजी का आशीर्वाद लिया। जहाँ व्यवसायी नरेन्द्र सिंह छाबडा द्वारा उनका स्वागत किया गया। अपराह् 03 बजे गुलाबबाडी स्थित राधारानी समारोह स्थल में युवाओं की बैठक ली। जिसे श्रीमती भदेल ने संबोधित किया। इस बैठक में 200 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सांय 05 बजे आशागंज स्थित हाँसी बाई धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी आर्य मण्डल की बैठक रखी गई। बैठक में शहर जिला कार्यकारणी व आर्य मण्डल के विभिन्न कार्यकर्ता मौजुद रहे। तत्पश्चात् वार्ड नं. 42 के राधिका विला में युवा मोर्चा की बैठक रखी गई। आर्दशनगर में सिंधी सभा से जनसम्पर्क किया इसके बाद कार्यालय पर 7ः30 से 8ः30 बजे तक विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक ली। एम.डी. कॉलोनी शिवमंदिर गांधीनगर पर दिपावली स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया।

भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी अनीता भदेल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सोमवार सुबह 11 बजे गांधी भवन चौराहे पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर नामांकन पत्र भरने हेतु चलें।
इस मौके पर विशाल वर्मा, देवेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश कच्छावा, घीसुलाल गढ़वाल, हेमन्त सांखला, रंजन शर्मा, कपिल अरोड़ा, गौरव टांक, दिनेश चौहान, अजय, राजेश, ललित शर्मा, विरेन्द्र जी वालिया, भगवान लालवानी, रामकिशन प्रजापति प्रेमलता बुगालिया और कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिला प्रचार मंत्री
कंवल प्रकाश किशनानी
error: Content is protected !!