अजमेर। रविवार को विश्व डायबिटीज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अजयमेरु डायबिटीज सोसाईटी और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आज गांधी भवन पर डायबिट्ज जन जागरण मेला व् निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जबकि 14 नवम्बर को शहर के 7 अलग अलग स्थानों पर निशुल्क जांच शिविर लगाये जायेगें। शिविर के बारे में जानकारी देते हुये वरिष्ठ डायबटोलाजिस्ट डा रजनीश सक्सेना ने बताया की शिविर में सर्व प्रथम आये हुए सैंकडो रोगियो की जांच की गई जिसमें 317 रोगियो की आंखो की जांच वरिष्ठ नैत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ एलके नेपालिया ने की। 143 रोगियो की ईसीजी 437 रोगियो के पैरो की जांच, 300 रोगियो के युरिक ऐसिड की जांच के साथ 54 रोगियो की एचबीवनसी की जांच की गई। शिविर में कुल मिलाकर 810 रोगी लाभान्वित हुए। इस मौके पर डाॅ रजनीश सक्सैना और सोसाइटी के सदस्यो ने 100 गुब्बारे आसमान में छोड कर 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान और डायबटिज के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
