अजमेर। श्री मैथिल ब्राह्मण संस्थान का दीवाली स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार शाम बिहारीगंज स्थित मैथिल ब्राह्मण काॅपरेटिव बैंक परिसर में समाज बंधुओ की उपस्थित के बीच समपन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष दिनेश झा ने बताया की समाज के वरिष्ठ डाॅ विरेन्द्र झा का समाज को गौरव प्रदान करने के लिए सम्मान किया गया है। साथ ही ब्राह्मण समाज के 32 प्रतिभावान बच्चो को पढाई और खेल सहित अन्य गतिविधियो मे उत्कृष्ठ प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया गया। बुर्जुगो को शाॅल और माला पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समाज के बच्चो ने रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। सभी ने एक दूसरे को दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी।
अजमेर जिला गौड ब्राह्मण सभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह और अन्नकुट महोत्सव रविवार को माल रोड स्थित गौड ब्राह्मण भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चो और युवाओ के साथ भामाशाहो को सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त पीके शर्मा रहे जबकि अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने की। इस अवसर पर भारद्वाज ने सभी समाज बंधुओ से एकता और भाईचारा बनाकर समाज के उत्थान के लिए प्रयास करने का संकल्प दिया। इस मौके पर साहित्यकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी, कवि रासबिहारी गौड, पत्रकार राजेन्द्र शर्मा, आशिष गौड, बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, पुष्पा गौड, छोगालाल, सर्राफ, अजित सर्राफ, कमल शर्मा, गोपाल शर्मा, सुचिर भारद्वाज सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।
कृष्ण विहार समग्र विकास संस्था की ओर से शनिवार शाम कृष्ण विहार काॅलोनी कुन्दन नगर में दीपावली स्नह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस स्नैह मिलन समारोह मे काॅलोनी के सभी वरिष्ठ नागरिको को माला, शाॅल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर प्रेम और भाई चारे के त्यौहार दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही संस्था द्वारा स्थानिय काॅलोनीवासियो को मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया।
माली सैनी समाज एकता मंच का दीपावली स्नेह मिलन समारेाह तोपदडा स्थित गढवाल पैलेस रविवार शाम आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को प्रोतसाहित करने के उद्देश्य से उनका सम्मान भी किया गया। साथ ही साथ समाज के लोगो ने एक जाजम पर बैठकर समाज की राजनैतिक उपेक्षा को लेकर मंत्रणा की और समाज की इच्छा के मुताबिक प्रत्याशी चुनने का आव्हान किया गया है। बैठक के दौरान एकता मंच के संरक्षक महेश चैहान और अध्यक्ष सुभाष गहलोत के संयुक्त नेतृत्व में समाजिक जागृति और उत्थान के लिए व्यापक चर्चा कर रणनीति बनाई गई।