भारतीय जनता पार्टी आर्य मण्डल की बैठक सम्पन्न

zअजमेर। भारतीय जनता पार्टी आर्य मण्डल की बैठक हाँसी बाई धर्मशाला आशागंज रोड पर सम्पन्न हुई।
बैठक को अजमेर दक्षिण की प्रत्याशी श्रीमती अनीता भदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पाँच साल में भ्रष्टाचार और मंहगाई चरम सीमा पर रहे। उन्होनें कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सब एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजय बनावें। उन्होनें प्रदेश नेतृत्व को धन्यावाद दिया कि जो विश्वास प्रदेश नेतृत्व ने उन पर किया है उस पर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का विश्वास दिलाया।
शहर अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत ने कहा कि एक दिसम्बर को कांग्रेस के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके कार्यकर्ता का फर्ज निभाए। प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुसार अपने बूथ को जीते तथा सोमवार सुबह 9ः30 बजे गांधीभवन चौराहे पर एकत्रित होकर भाजपा की एकता को दिखाऐं। जिला प्रचार मंत्री श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि बूथ जीतें तो विधायक हमारा होगा हर बूथ बी.एल.ओ. व बूथ पालक अपनी कार्यशैली में रोज अपने वोटरों से जनसम्पर्क करें। पूर्व विधायक व प्रभारी हरीश झामनानी ने कहा कि हम अनीता जी को विधानसभा में अपना विधयाक बनाकर अपने कार्यकर्ता होने का फर्ज निभायेगें तथा उन्होने कहा कि कल दोपहर 03 बजे सेन्ट पाल स्कुल के बाहर एकत्र होकर जनसम्पर्क में भागीदारी निभायेगेें।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष नरपत सिंह कच्छावा ने किया तथा धन्यवाद अन्त में रमेश मारू ने दिया। पधारे सभी बी.एल.ए., शक्ति केन्द्र प्रभारी, पार्षदगण व कार्यकारणी के सदस्यों को रमेश एच. लालवानी ने आगे की रणनीति के बारे में बताया।
बैठक में महामंत्री रमेश मारू, रमेश एच. लालवानी, शंकरनाथ, काजल जेठवानी, खेमचन्द नारवानी (पार्षद), सरोज भाटी, कमलेश जैन, संतोष महेश्वरी, मुरलीधर मौर्य, सुरज व अटल शर्मा सहित अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे।
रमेश एच. लालवानी
महामंत्री आर्य मण्डल
मो. 9887073585
error: Content is protected !!