अजमेर। नया बाजार इलाके में सोमवार 4 शातिर महिलाआंे ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे कर शहर में पुलिस की सख्ती के दावो की पोल खोल दी। बुर्कानशीं महिलाओ ने जेवर देखने के बहाने दुकानदारो को बातो में उलझाया और हजारो रूपये कीमती जेवर चुरा कर फरार हो गई। महिला चोरो का शिकार बने एमके ज्वेलर्स के संचालक कन्हैयालाल सोनी के अनुसार उनकी दूकान में चार महिलायें आयी और जेवर दिखाने को कहा। इसी बीच बुर्का पहने इन महिलाओ ने दुकानदार कि नजरे चुरा कर लगभग 40 हजार रूपये कीमती सोने कि अंगूठी चुरा ली। इन्ही महिलाओं ने पास ही स्थित चावला ज्वेलर्स पर भी वारदात को अंजाम दिया। शातिर महिलायंे इस दूकान से 15 हजार रूपये कीमती सोने का मंगलसूत्र चुरा कर फरार हो गई। दोनों दुकानदारो ने जब अपना सामान समेटा तब उन्हें वारदात का पता चला। स्थानीय दुकानदारो ने संदिग्ध महिलाओ को आसपास तलाशने का प्रयास भी किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
पीडि़त दुकानदारो द्वारा इस वारदात की सुचना कोतवाली पुलिस को दी गई लेकिन फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है। दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते इस इलाके में आये दिन इस तरह कि वारदाते होती रहती है।
