छात्रा कैडेटस ने तारागढ़ और नाग पहाड़ी पर की ट्रैकिंग

NCC Cadetsअजमेर। अखिल भारतीय गल्र्स ट्रैकिंग अभियान में सोमवार को देश के विभिन्न प्रदेशो से आये 250 छात्रा कैडेटस के बैच को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हबीब गोरान खान ने रिबन काट और हरी झण्डी दिखाकर तारागढ़ टैªक पर टैªकिंग के लिए रवाना किया। हबीब गौरान खान ने पूरे देश से आये कैडेट्स का अजमेर के समस्त नागरिको की ओर से स्वागत किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा है कि यह युग महिला सशक्तिकरण का युग है इस बात का यह अभियान साक्षी हैं। महिला आजकल सभी क्षेत्रों मे अग्रणी है और वह कैडेट्स की चुस्त वर्दी, बुलन्द हौसले, मुस्कराते एंव खिलखिलाते चहरे देख अभिभूत हुए, उन्होंने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी कि वे आज दम-खम के साथ तारागढ़ पहाडि़यों की चढ़ाई चढ़ रहे है उसी प्रकार वे भविष्य में एवरेस्ट पर भी चढ़ाई चढ़ने में सफलता प्राप्त करेंगे।
टैªक मैनेजर कर्नल मनोहर सिंह राठौर और लेफ्टिनंेट कर्नल विजय बिक्रम सिंह बोरा के नेतृत्व में तारागढ की पहाडियों पर ट्रैकिंग के दौरान कैडेट्स का जोश और जज्बा देखते ही बनता था। टैªकिंग के दौरान दुर्गम पहाडि़यों पर कैडेट्स संभल संभल कर चल रहे थे पर जैसे ही अन्तिम लक्ष्य दिखाई दिया वे खुशी से फूले नहीं समाये मानांे कि उन्होने विजयश्री हासिल कर ली है। बैच के अन्य कैडेट्स ने कर्नल अरुण कुमार पाराशर और कप्तान मीनाक्षी जैन के नेतृत्व में पुष्कर की नाग पहाड़ पर टैªकिंग की। इन सभी 250 कैडेट्स ने पूर्ण जोश के साथ अपना ट्रैकिंग अभियान पूरा किया।

error: Content is protected !!