इन्फोसिस 33 करोड़ स्विस फ्रांक में खरीदेगी लोडस्टोन

इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा है कि वह वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी लोडस्टोन होल्डिंग को 33 करोड़ स्विस फ्रांक [करीब 1,932 करोड़ रुपये] में खरीदेगी। इस हस्तातरण के अक्टूबर 2012 के आखिर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि लोडस्टोन के अधिग्रहण से उसके 850 कर्मचारी जुड़ेंगे और इन्फोसिस की परामर्श व प्रणाली एकीकरण [सीएंडएसआई] की क्षमता बढ़ेगी। इस अधिग्रहण से इन्फोसिस के ग्राहकों में विनिर्माण, वाहन व जीव विज्ञान [लाइफ साइंसेज] उद्योग के 200 से ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे। इन्फोसिस के पास 700 ग्राहकों को समूह है।

इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल ने कहा इन्फोसिस और लोडस्टोन ग्राहकों का भरोसा बनाने और इसे बरकरार रखने में भरोसा करती हैं। ज्यूरिख मुख्यालय वाली कंपनी लोडस्टोन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को परामर्श देती है।

error: Content is protected !!