हिंदुजा ग्लोबल देगी चार हजार नौकरियां

हिंदुजा समूह की बीपीओ कंपनी हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशन्स चालू वित्त वर्ष में तीन से चार हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगी। कंपनी का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण उसके कारोबार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। कंपनी कनाडा और लंदन में अपने नए केंद्र खोलने की योजना बना रही है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ डी सरकार ने कहा कि हमने पिछले साल 4,000 लोगों को नौकरी दी थी। इस साल भी करीब इतने ही लोगों को नौकरी पर रखा जाएगा। आर्थिक सुस्ती से बीपीओ क्षेत्र पर असर नहीं पड़ा है, बल्कि हिंदुजा ग्लोबल सर्विसेज के ग्राहकों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है। पिछले छह माह में कंपनी ने 10-12 नए ग्राहक जोड़े हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपनी लागत कम करने की नीति पर चल रहे हैं और लंबी अवधि की देनदारियों से बच रहे हैं। इससे ऐसे ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है जो लागत घटाने के लिए कंपनी की सेवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में जमैका में अपना केंद्र शुरू किया है।

error: Content is protected !!